Uncle and uncle attacked nephew with shovel and stick, VIDEO | चाचा-ताऊ ने बेलचे-लाठी से भतीजे पर किया हमला, VIDEO: बिजली तार तोड़ने से रोका था, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती – Kaushambi News
पंकज केसरवानी | कौशांबी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेलरहा पश्चिम में एक घरेलू विवाद हिंसक रूप ले लिया। बिजली की तार तोड़ने से रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित वीरेंद्र कुमार केशरवानी ने मंझनपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उनके चाचा किर्तानी लाल केशरवानी जबरन बिजली की तार तोड़ रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चाचा किर्तानी लाल, उनका बेटा अजय केशरवानी और किर्तानी लाल की पत्नी ने लाठी-डंडा और बेलचे से अचानक उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में वीरेंद्र के हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनके सिर में अंदरूनी चोट लगने की भी आशंका है। पीड़ित के अनुसार यदि गांव का प्रधान व अन्य ग्रामीण समय रहते न पहुंचे होते तो उनकी जान भी जा सकती थी।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।