Women were beaten and robbed after breaking into their homes | घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट: देर रात आरोपियों ने दिया घटना का अंजाम सामने आया सीसीटीवी फुटेज दो आरोपी हिरासत में – Azamgarh News
आजमगढ़ में घर में घुसकर दबंगों ने महिला और परिवार के लोगों के साथ की मारपीट।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम अवदह खास में एक परिवार के घर में हथियारों के साथ घुसकर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट गाली गलौज किए जाने का मामला सामने आया है।
.
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है किस तरह से आरोपी देर रात घर में घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करने के साथ गाली गलौज की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में एक्टिव हुई। और दो संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
पीड़िता ने की मामले की शिकायत
इस मामल में पीड़िता शिवकुमारी पत्नी उमेश चंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पति ने यूनियन बैंक के पास जमीन खरीदा है। उस जमीन को कब्जाने को लेकर बलवंत सिंह, रंजीत सिंह, दुर्गेश, जीतनारायण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, उनके दो भतीजे व विकास सिंह सहित चार अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे लोहे के रॉड और अवैध हथियारों को लेकर उनके घर पर हमला किया था। घर में घुसे हमलावरों ने राहुल, विशाल और विवेक को बुरी तरह पीटा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घर की महिलाओं के गहने, दो लाख रुपये नकद, पांच मोटरसाइकिलें और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया गया। जाते-जाते टेंट हाउस का सामान जलाकर और सीसीटीवी डीवीआर व कैमरे तोड़कर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया। इसके साथ ही जाति सूचक गालियां देने के साथ महिलाओं के कपड़े फाड़ने के प्रयास के भी आरोप लगे हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिए हैं। इसके साथ इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।