‘You gave birth to a mentally retarded child, now you have to raise him’ | “मानसिक मंदित बच्चा पैदा किया, अब तुम्हीं पालो”: भाई ने लगाए गंभीर आरोप, 7 दिन पहले ही ससुराल लौटी थीं ASP की पत्नी – Lucknow News
सीबीसीआईडी में तैनात एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पति ड्यूटी पर थे, बेटी अनन्या दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रही थी और ड
.
अनन्या ने मां को फंदे पर लटका देखा और पिता को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता राकेश प्रताप सिंह बसपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं। भाई प्रमोद कुमार फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। भाई प्रमोद ने एएसपी मुकेश पर बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और एक महिला अधिकारी से करीबी संबंध रखने का आरोप लगाया है।
प्रमोद के मुताबिक, मुकेश अपनी पत्नी और मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे का मजाक उड़ाते थे। वह अकसर कहते थे, “मानसिक मंदित बच्चा पैदा किया है, अब तुम्हीं पालो।” इसी बात से नीतेश गहरे अवसाद में थीं।
परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले नीतेश ने मुकेश के फोन में एक महिला मित्र के साथ की अभद्र चैटिंग देख ली थी। इसके बाद से मुकेश उन्हें और अधिक प्रताड़ित करने लगे थे। प्रताड़ना से तंग आकर नितेश सात महीने मायके में रही थीं और छह दिन पहले ही ससुराल लौटी थीं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
प्रमोद ने बताया कि मुकेश नितेश की हर बात का वीडियो बनाता था और कहता था कि “तेरे मरने पर ये वीडियो मेरे काम आएंगे।” घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे थे। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शव का रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया गया।
साजिश के तहत किया गया सब कुछ मायके पक्ष का दावा है कि झगड़े के बाद नितेश ने मानसिक तनाव में आकर बेटे अनिकेत को तकिए से मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खुद एएसपी ने बनाया और मायके वालों को भेजा। इसी वीडियो के जरिए मुकेश ने यह संदेश देने की कोशिश की कि नितेश मानसिक रूप से असंतुलित हैं। प्रमोद ने आरोप लगाया कि यह सब साजिश के तहत किया गया, ताकि नितेश की आत्महत्या को मानसिक बीमारी का नतीजा बताया जा सके।
सीसीटीवी और कॉल डिटेल की जांच की मांग प्रमोद कुमार का आरोप है कि मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। वह हर बात की रिकॉर्डिंग करता था। उसका कहना था कि “अब अगर ये मर भी गई तो मुझे कुछ नहीं होगा।” उन्होंने पुलिस से मांग की कि एएसपी की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैटिंग की जांच की जाए, क्योंकि बहन ने कई बार पति को एक महिला अधिकारी से अभद्र बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
तीन साल पहले भी हो चुका था बड़ा विवाद परिजनों के अनुसार, यह कोई पहली बार नहीं था जब दंपती के रिश्तों में तनाव आया हो। तीन साल पहले भी दोनों के बीच काफी बड़ा विवाद हुआ था और उस वक्त एएसपी ने तलाक देने की धमकी दी थी। तब दोनों परिवारों की मध्यस्थता से मामला सुलझाया गया था। हाल ही में मुकेश ने यह कहकर नितेश को वापस लखनऊ बुलाया था कि यह उनका ‘अंतिम मौका’ है।
एएसपी ने खुद दी थी आत्महत्या की जानकारी एडीसीपी ममता रानी के मुताबिक, घटना की जानकारी खुद एएसपी मुकेश ने पुलिस को दी थी। जांच में पता चला कि नितेश ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। सीसीटीवी फुटेज में भी वह खुदकुशी करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बब्लू कुमार घटनास्थल पहुंचे और घटनाक्रम की छानबीन की। रात में ही जिलाधिकारी की अनुमति से डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया।
पिता पूर्व विधायक, भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नितेश सिंह फिरोजाबाद के नगला करन सिंह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे और वर्तमान में भाजपा में हैं। मृतका के भाई प्रमोद कुमार फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि नितेश एक सप्ताह पहले ही लखनऊ आई थीं और मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रही थीं।
मुकेश प्रताप बरेली से हुए थे लखनऊ ट्रांसफर एएसपी मुकेश प्रताप सिंह मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। वह दो महीने पहले ही बरेली से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए थे, जहां वह ट्रैफिक एसपी के पद पर तैनात थे। ट्रांसफर के बाद उन्होंने अपने परिवार को भी साथ लखनऊ शिफ्ट किया था। नितेश की आत्महत्या की खबर के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उनके सरकारी आवास पहुंचे।