A new initiative for students in Kanpur Dehat | कानपुर देहात में छात्र-छात्राओं के लिए एक नई पहल: परिषदीय स्कूलों में डाक विभाग लगाएगा आधार कार्ड कैंप, बच्चों को मिलेगी सुविधा – Kanpur Dehat News


कानपुर देहात4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक नई पहल की जा रही है। अब उनके आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग द्वारा स्कूलों और ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

भारत सरकार की “विकसित भारत संकल्प योजना” के तहत यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को उनके विद्यालय या विकासखंड स्तर पर ही आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। इस कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए डाक विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को पत्र भेजा है। समन्वय बनाकर शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है।

बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वे अपने-अपने ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर डाक विभाग के साथ मिलकर आधार कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इन शिविरों में आधार पंजीकरण, नवीनीकरण और नए आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा।

इन शिविरों के माध्यम से उन बच्चों को भी लाभ मिलेगा जिनका अब तक आधार नहीं बन पाया है। जिनके डेटा में त्रुटियां हैं, उनका भी डेटा सुधारा जाएगा। आधार अपडेट होने से बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा।

प्रत्येक कैंप में बिजली, फर्नीचर और बैठने की व्यवस्था संबंधित स्कूल या बीआरसी केंद्र द्वारा की जाएगी। यह पूरा अभियान चरणबद्ध तरीके से चलेगा। इससे सभी बच्चों को सुविधा मिल सकेगी। यह पहल बच्चों की पहचान और भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *