Katula, Gauspur have the highest increase of 40 percent | कटौला, गौसपुर में सबसे अधिक 40 प्रतिशत की वृद्धि: प्रस्तावित सर्किल रेट में सिविल लाइंस से अधिक बढ़ा है शहर के सटे इलाकों के दाम – Prayagraj (Allahabad) News



प्रयागराज में भवन और जमीन की रजिस्ट्री करना जल्द ही महंगा होने जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से नए प्रस्तावित सर्किल रेट को जल्द ही लागू करने की तैयारी है। इसमें खासबात यह है कि नए सर्किल रेट में सिविल लाइंस जैसे पौश इलाके से अधिक सर्किल रेट शहर से

.

पूरे जिले में 5 से 40 प्रतिशत तक बढ़ेगा सर्किल रेट जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्तावित सर्किल रेट में 5 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। हालांकि उसको अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें आवासीय इलाके, व्यवसायिक और कृषि भूमि को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। इसके साथ ही सड़कों की चौड़ाई के हिसाब से भी इलाकों में सर्किल रेट का निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही शहर के बाहर के इलाकों का सर्किल रेट निर्धारित किया गया है। इन इलाकों में अधिकतम 40 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है।

जिले की अन्य तहसीलों में पांच से 30 प्रतिशत तक बढ़ा सर्किल रेट प्रयागराज जिले में कुल आठ तहसीलें हैं। यहां पर भी सर्किल रेट बढ़ाया गया है। शहर की सदर तहसील को छोड़कर अन्य सात तहसीलों में 5 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही तहसीलों के बाजारों का अलग सर्किल रेट बनाया गया है। जबकि कृषि और आवासीय इलाकों को अलग-अलग कैटेगरी नया सर्किल रेट निर्धारित किया गया है।

अब तक पहुंची सिर्फ 17 आपत्तियां सर्किल रेट को लेकर मांगी गई आपत्तियों की बात करें तो जिला प्रशासन को अभी तक सिर्फ 17 आपत्तियां मिली है। इसमें चार बिल्डरों की तरफ दर्ज करायी गई हैं। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि इसको देखते हुए ही आपत्तियां को देने के समय को बढ़ा दिया। अब 13 अगस्त तक आपत्तियां लोग जमा कर सकते हैं। इसके बाद 14 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *