Laborer dies due to electric shock in hut | झोपड़ी में करंट उतरने से मजदूर की मौत: बारिश के दौरान विद्युत बोर्ड में पानी भरने से हुआ हादसा, परिजनों को दी सूचना – Lucknow News


लखनऊ1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अर्जुनगंज स्थित गिट्टी प्लांट के पास झोपड़ी में रह रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मेवालाल (45) के रूप में हुई है, जो ग्राम पहाड़पुर कोड़रा, थाना तंबौर, जिला सीतापुर का निवासी था।

घटना का पता तब चला जब सुबह मेवालाल काम पर नहीं पहुंचा। साथी मजदूरों ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे उसकी झोपड़ी पर गए और वहां उसे मृत अवस्था में पाया। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि झोपड़ी में करंट आ रहा था। पुलिस ने पहले बिजली के तार को काटवाया और फिर शव को बाहर निकाला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मेवालाल जमीन पर सो रहा था। उसके पास एक बिजली का बोर्ड था जिसमें पानी भर गया था।

पुलिस का अनुमान है कि रात की बारिश के दौरान बोर्ड में पानी भरने से करंट फैल गया। मेवालाल इस करंट की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल पाया। उल्लेखनीय है कि मेवालाल का बेटा, जो उसके साथ मजदूरी करता था, दो दिन पहले ही गांव चला गया था।

पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मृतक के पिता पेशन रैदास मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *