Maharajganj police handed over to Nepal police | महाराजगंज पुलिस ने नेपाल पुलिस को सौंपा: मानव तस्करी की कोशिश नाकाम, दो नेपाली नाबालिग युवतियां बरामद – Maharajganj News
बृजेश कुमार गुप्ता | महराजगंज1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र में मानव तस्करी की वारदात को पुलिस ने विफल कर दिया। दो नाबालिग नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी।
सूचना मिलने पर भारतीय ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्विस लॉन्स टीम की मदद से दोनों युवतियों को सीमावर्ती क्षेत्र के एक घर से सुरक्षित बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, युवतियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली भेजने की योजना बनाई गई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवतियों को कब्जे में लिया। इसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया।

बरामद युवतियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी की इस कोशिश के पीछे शामिल गिरोह का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय किया जा रहा है। यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ एक सफलता मानी जा रही है।