Opposition to installation of mobile tower without permission | बिना अनुमति मोबाइल टावर लगाने का विरोध: बागपत में स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन – Baghpat News
आशीष | बागपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बागपत में बिना अनुमति लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। बडौत कोतवाली क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में एक निजी व्यक्ति द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।
नागरिकों का कहना है कि बिना एनओसी और अनुमति के टावर लगाना गैरकानूनी है। इससे आसपास रहने वाले लोगों की सेहत और सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत बड़ौत एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं। अब प्रशासन यह जांच करेगा कि टावर लगाने की प्रक्रिया में कोई अनुमति ली गई थी या नहीं। साथ ही धमकी के आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान कई दर्जन लोग मौजूद रहे।