Woman dies due to electric shock in Gauri Bazar | गौरीबाजार में करंट लगने से महिला की मौत: टुल्लू पंप चालू करते समय हुआ हादसा, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तोड़ा दम – Gauri bazar(Deoria) News


अमित कुमार सिंह | गौरीबाजार, देवरिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
माया देवी (मृतक का फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

माया देवी (मृतक का फाइल फोटो)।

देवरिया के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के कालावन गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार की देर शाम 45 वर्षीय महिला माया देवी टुल्लू पंप चालू करते समय करंट की चपेट में आ गईं।

माया देवी जैसे ही घर में लगे टुल्लू पंप को चालू करने लगीं, अचानक उसमें करंट आ गया। बिजली का झटका लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। करीब एक घंटे बाद जब परिजनों की नजर उन पर पड़ी, तब उन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार ले जाया गया।

स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। लेकिन देर रात दुर्भाग्य से मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया।

माया देवी की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माया देवी अपने पति राम केवल के साथ कालावन गांव में रहती थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *