Dead body found on the roadside in Ayodhya | अयोध्या में सड़क किनारे मिला शव: ग्रामीणो ने पुलिस को किया सूचित, पोस्टमार्टम के लिए भेजा – Harrington Ganj (Ayodhya) News


राकेश कुमार मिश्रा | हैरिग्टनगंज, अयोध्या22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शव के पास मौजूद पुलिस। - Dainik Bhaskar

शव के पास मौजूद पुलिस।

अयोध्या जनपद में इनायतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग 4 बजे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान घूरेहटा जहांनपुर निवासी सुशील सिंह (मुन्नू सिंह) के रूप में हुई है। वह 45 वर्ष के थे।

शव नहली का पुरवा स्थित जमदुतिया मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखने के बाद तुरंत इनायतनगर थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत किस कारण से हुई है।

घटना के बाद परिजनों और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। इनायतनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *