Fire broke out in the seat of the bogie of a passenger train | पेसेंजर ट्रेन की बोगी की सीट में लगी आग: कासगंज में सफाई कर्मियों ने समय रहते बुझाई, बीड़ी-सिगरेट से आग लगने की आशंका – Kasganj News
अमित यादव | कासगंजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

कासगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी अछनेरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी की सीट में आग लग गई। शनिवार सुबह 11 बजे गाड़ी संख्या 55338 में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद रेलवे के सफाई कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीट में लगी आग को बुझाया और इसकी सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी यात्री ने बीड़ी या सिगरेट पीकर उसे सीट पर फेंक दिया था, जिससे सीट कवर में आग लग गई। सफाई कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के बाद ट्रेन को समय पर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।