Increase in per capita income of Bundelkhand… Jhansi came in top-10 | बुंदेलखंड के प्रति व्यक्ति आय में इजाफा…टॉप-10 में आया झांसी: हमीरपुर चौथे स्थान पर रहा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर जैसे जिलों को पीछे छोड़ा – Jhansi News



बुंदेलखंड के प्रति व्यक्ति आय में लगातार इजाफा हो रहा है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि यूपी सरकार के आर्थिक सर्वे में सामने आया है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में लंबी छलांग लगाते हुए झांसी यूपी के टॉप-10 शहरों में शामिल हो गया। वहीं, हमीरपुर चौथे स्थान प

.

दोनों जिलों ने प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर जैसे बड़े जनपदों को पीछे छोड़ दिया है। आय बढ़ने के पीछे कृ​षि, वानिकी, खनन, निर्माण कार्य, रेलवे, भंडारण समेत वित्तीय सेवाएं के बढ़ने का योगदान अहम रहा।

हर दो साल में जारी होती है रिपोर्ट

नियोजन महकमा हर दो साल में जनपद वार आ​र्थिकी रिपोर्ट तैयार करता है। यह रिपोर्ट नीति आयोग के मापदंडों के आधार पर लंबी कवायद के बाद तैयार होती है। वित्तीय साल 2023-2024 के लिए कराए गए सर्वे की रिपोर्ट कुछ समय पहले प्रका​शित हुई। इसमें सभी 75 जनपदों के आर्थिक हालत के बारे में बताया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक पिछड़ेपन के साए में रहा बुंदेलखंड अब उभरने लगा है। झांसी प्रति व्य​क्ति आय मामले में प्रदेश में 10वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि ललितपुर 24वें स्थान पर है। टॉप टेन में शामिल हमीरपुर चौथे स्थान पर है। उससे आगे सिर्फ गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद ही हैं।

ये स्थिति है बुंदेलखंड के जिलों की

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, झांसी की मौजूदा सालाना प्रति व्य​क्ति आय 1,26,203 रुपए हो गई, जबकि यूपी की सालाना आय 93422 रुपए प्रति वर्ष ही है। झांसी के लोगों की प्रति व्य​क्ति आय में लगभग 16 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछली बार प्रति व्य​क्ति आय 93422 रुपए थी। चौथे स्थान पर रहे हमीरपुर की प्रति व्य​क्ति आय 1,46,794 रुपए आंकी गई।

11वें नंबर पर महोबा की 1,15,965 रुपए, 21वें स्थान पर जालौन की 97,415 रुपए, 24वें स्थान पर आए ललितपुर को 94,082 रुपए, 34वें स्थान पर रहे चित्रकूट की 81,216 रुपए, 43वें स्थान पर रहे बांदा की प्रति व्य​क्ति आय 72,688 रुपए रही। सबसे नीचे प्रतापगढ़ रहा। यहां प्रति व्य​क्ति आय 44,544 रुपए आंकी गई।

झांसी की प्रति व्यक्ति आए

वित्तीय साल यूपी की प्रति व्यक्ति आय झांसी की प्रति व्यक्ति आय ललितपुर की प्रति व्यक्ति आय
2021-2022 ₹74055 ₹97649 ₹73958
2023-2024 ₹93422 ₹126203 ₹94082

यूपी के प्रमुख जिलों की प्रति व्य​क्ति आय

जनपद का नाम प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में स्थान
गौतमबुद्ध नगर ₹1017758 1
लाखनऊ ₹216734 2
गाजियाबाद ₹211505 3
सोनभद्र ₹144578 5
कानपुर नगर ₹131956 8
आगरा ₹128058 9
वाराणसी ₹103354 16
प्रयागराज ₹89790 27
गोरखपुर ₹87211 30

आय बढ़ाने में यह सेक्टर रहे अहम

प्रति प्रति व्य​क्ति आय (प्रति व्य​क्ति जिला निवल घरेलू उत्पाद) बढ़ाने में कृ​षि, पशुधन, वानिकी, पशुधन, वानिकी, खनन एवं उत्खनन, विनिर्माण, रेलवे समेत अन्य सेक्टरों का योगदान अहम रहा।

अर्थ एवं संख्या अ​धिकारी डा.अर्चना सिंह का कहना है कि बुंदेलखंड में आय के साधन लगातार बढ़ रहे हैं। जिस वजह से प्रति व्यक्ति आय में लगातार इजाफा हो रहा है। सर्विस सेक्टर की वजह से आय में इजाफा दिखाई दे रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *