Minor dies due to electric shock | करंट लगने से नाबालिग की मौत: पंप पर नहाने गया था, परिजन ने देखा शव; कक्षा-5 में पढ़ता था – Shravasti News
श्रावस्ती7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दिननामगढ़ जिलेदार पुरवा के 12 वर्षीय अमित कुमार यादव उर्फ भगवान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय अमित के माता-पिता जगजीवन राम उर्फ त्रिवेनी और उनकी पत्नी खेत में उर्वरक की बुवाई करने गए थे।
अमित घर में अकेला था। वह घर से कुछ दूर अहाते में लगे टिल्लू पंप पर नहाने गया था। वहां टिल्लू पंप या उसके केबल से अज्ञात कारणों से करंट उतरने से अमित गंभीर रूप से झुलस गया और पंप के पास गिर पड़ा।
हादसे से परिवार में कोहराम मच गया
आसपास से गुजर रहे परिवार के ही किसी सदस्य ने अमित को पड़ा देखा। उसे तुरंत इलाज के लिए सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया है।
प्रत्यक्षदर्शी राम धीरज ने बताया कि मैं वापस लौट रहा था, गर्मी अधिक लग रही थी। पंखा हाकने के बाद फिर प्यास लगी थी, तो मैं नल पर पानी पीने चला गया। मौके पर पहुंचा तो देखा अमित पड़ा हुआ था। सीएचसी इकौना के डॉक्टरों ने इस मामले की सूचना इकौना पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
अमित की बहनों की पहले ही शादी हो चुकी
बताया जा रहा की अमित गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ता था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई 19 वर्षीय दद्दन रोजगार के लिए प्रदेश में कहीं और रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार दद्दन की हाल ही में शादी हुई है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। अमित की बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है।
जिले में विद्युत करंट से कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में परिवारों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि घर से बाहर जाते समय बच्चों को साथ ले जाएं। मेन स्विच बंद कर दें। साथ ही बच्चों को विद्युत उपकरणों से दूर रखें।