People struggling with traffic jam on Agra MG Road | आगरा एमजी रोड पर जाम से जूझ रहे लोग: गड्ढे में हो कर निकल रहीं गाड़ियां, लग रही लंगी लाइन – Agra News
आगरा की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली एमजी रोड पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे सड़क से निकल रहे वाहन हिचकोले ले रहे हैं। इससे लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। एमजी रोड पर कई मीटर तक जाम है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
.

गड्ढे में हो कर निकलती कार
एमजी रोड पर कई गड्ढे हो गए हैं, जो वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गड्ढों की समस्या के कारण एमजी रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री आगरा आ सकते है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री का काफिला एमजी रोड से निकले। जिससे शायद एमजी रोड की दीन-दशा सुधर जाए। इससे शायद जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

गड्ढों में पानी भर गया है,जिससे एमजी रोड पर जाम लग गया है
एमजी रोड पर नाली टूटी पड़ी है, जिससे नाली का पानी सड़क पर आ गया है। जिसके कारण गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को वाहनों को निकालने में परेशानी हो रही है। स्थिति और भी खराब हो गई है

फुटपाथ पर स्कूटी दौड़ाता युवक
लोग एमजी रोड के फुटपाथ पर गाड़ियों को चला रहे हैं, जो और भी खतरनाक है। इससे फुटपाथ पर चलने वाले पैदल यात्रियों को खतरा हो सकता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।