Video of BJP leader firing from revolver in Lalitpur | भाजपा नेता का रिवाल्वर से फायरिंग का VIDEO: पुलिस ने दर्ज की FIR, नेता का दावा- नाग पंचमी पूजन का 8 साल पुराना है – Lalitpur News
कुंदन पाल | ललितपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ललितपुर में भाजपा नेता और व्यापारी नरेंद्र कड़की का रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर नेता की तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में नरेंद्र कड़की रिवाल्वर से तीन फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो कोतवाल सदर क्षेत्र के नझाई बाजार निवासी नरेंद्र कड़की का बताया जा रहा है।
सीओ सिटी अजय कुमार ने बताया कि व्यापारी नरेंद्र कड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
हालांकि, नरेंद्र कड़की का कहना है कि यह वीडियो 8 साल पुराना है। उन्होंने बताया कि यह एक व्यायामशाला में नाग पंचमी पर आयोजित पूजन कार्यक्रम का वीडियो है। उनके अनुसार, नाग पंचमी पर व्यायामशाला में पूजन के दौरान फायरिंग करने की परंपरा है और उन्होंने इसी परंपरा के तहत फायर किया था।