Ayodhya. Pawan Pandey protested against the railway bypass in Gaddopur | गद्दोपुर में रेलवे बाईपास के विरोध में उतरे पवन पांडेय: बोले-लोगों की आवाज बनेंगे और इसे दिल्ली तक ले जाएंगें – Ayodhya News



अयोध्या के गद्दोपुर में रेलवे बाईपास निकालने के विरोध में पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे पूर्व मत्री पवन पांडेय।

अयोध्या के गद्दोपुर में रेलवे बाईपास निकालने के विरोध में इलाके के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गद्दोपुर (लाला लाजपत राय वार्ड ) के लोगों का घर और जमीन इस रेलवे लाइन के बीच आने के चलते लोगों में भारी आक्रोश और दुख है। आज इस आंदोलन में सपा के पूर्व

.

सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। महिलाओं और पुरुषों ने उनसे अपना दुख व्यक्त किया और उन्होंने मांग की कि वह उनकी आवाज रेल मंत्रालय तक पहुंचाएं जिससे उनके घर और उनकी जमीन बचाई जा सके।

रेलवे लाइन बाईपास को और कहीं स्थानांतरित किया

ग्रामीणों की मांग थी कि रेलवे लाइन बाईपास को और कहीं स्थानांतरित किया जाए जिससे लोगों की कम क्षति हो सके। रेलवे लाइन के निर्माण से लोग पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं पूरे जीवन की जमा पूंजी खर्च कर घर बनवाकर रह रहे भारी संख्या में सैनिकों के परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं।

सैकड़ों सालों से यहां पर रह रहे लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह कहां जाए।

वह लोगों की आवाज बनेंगे

पूर्व मंत्री ने इस दौरान कहा कि वह लोगों की आवाज बनेंगे और इसे दिल्ली तक ले जाएंगे। सांसद अवधेश प्रसाद रेल मंत्रालय समिति में सदस्य हैं उनसे बात की गई है और वह यह मामला संसद में भी उठाएंगे और किसी भी कीमत पर इस सर्वनाश से लोगों को बचाया जाएगा।

उनकी लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे

भारी समर्थकों के साथ पहुंचे पवन पांडे ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और लोगों को न्याय दिलाऐंगे सरकार के फैसले से अयोध्या में भारी क्षति हो रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *