Body of an unidentified newborn baby found | अज्ञात नवजात शिशु का शव मिला: निजामाबाद में लखनऊ-बलिया मार्ग किनारे मिला कपड़े में लिपटा नवजात, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार – Fariha(Nizamabad) News
शाह आलम (फराही) | फरिहा(निजामाबाद), आजमगढ़1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवजात शिशु।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बनगांव में आरा मशीन के पास रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला। शिशु का शव कपड़े में लिपटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रात से हो रही बारिश सुबह दस बजे तक जारी रही। जब बारिश कम हुई और लोगों का आवागमन शुरू हुआ, तब किसी ने कपड़े में लिपटे नवजात शिशु के शव को देखा। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई। बाद में ग्रामीणों ने शिशु का अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि यह शिशु कहां से आया। घटनास्थल आजमगढ़-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग पर बनगांव निजामाबाद में स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।