Electric current passed near Lodheshwar Mahadev Chowki, 2 died | लोधेश्वर महादेव चौकी के पास करंट उतरा, 2 की मौत: कई श्रद्धालु झुलसे, दर्शन के लिए जा रहे थे भक्त; अचानक खंभे में आया करंट – Barabanki News
सरफराज वारसी | बाराबंकी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बिजली के खंभे में करंट उतरने से दो स्थानीय दुकानदारों की मौत हो गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु भी झुलस गए।
घटना मंदिर परिसर के पास पुलिस चौकी के बगल में स्थित लाई और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों के पास हुई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर दर्शन के लिए गुजर रही थी। तभी पास में लगे बिजली के खंभे में करंट दौड़ने लगा। इसी दौरान कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं
मृतकों में गोबरहा गांव निवासी 36 वर्षीय संजय की पहचान हो चुकी है। दूसरे मृतक की पहचान की कोशिशें जारी हैं। घायल श्रद्धालुओं को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। उनका आरोप है कि संबंधित बिजली खंभे में पहले से करंट आ रहा था। इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।