Mukhtar Ansari’s son Umar Ansari arrested Lucknow Darul safha MLA house | मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा लखनऊ से गिरफ्तार: गाजीपुर पुलिस ने विधायक निवास से उठाकर ले गई – Lucknow News
पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में लिया है। उसे दारुलशफा स्थित विधायक निवास से पकड़ा गया। उमर अंसारी पर गाजीपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जिसके सिलसिले में यह कार्रवाई की
.
पुलिस ने उमर को हिरासत में लेने के बाद सीधे गाजीपुर रवाना कर दिया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और शनिवार को इस मामले में अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, उमर अंसारी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता और जालसाजी से जुड़े गंभीर आरोप हैं। मामला सामने आने के बाद गाजीपुर पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंचकर लोकेशन ट्रेस की और उसे विधायक निवास से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई के बाद उमर अंसारी के परिवार और समर्थकों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि शनिवार को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी और केस से जुड़ी अहम जानकारियां सार्वजनिक करेगी।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं, और अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार एक बार फिर कानूनी शिकंजे में आ गया है।