Online fraud in the name of job at airport in Jalaun | जालौन में एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी: 9 राज्यों में 50 शिकायतें, 5 गिरफ्तार; मोबाइल और लैपटॉप बरामद – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जालौन में एयरपोर्ट नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी। - Dainik Bhaskar

जालौन में एयरपोर्ट नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी।

जालौन साइबर थाना पुलिस ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 2 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 7 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, 9 सिम कार्ड और 6500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

कॉल, SMS और ईमेल से फंसाते थे, सिम तोड़ देते थे

आरोपी देश की चर्चित जॉब वेबसाइट्स fresherworld.com, shine.com और quikr.com से नौकरी खोजने वालों का डेटा खरीदते थे। इसके बाद फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके उम्मीदवारों को कॉल, SMS या ईमेल कर एयरपोर्ट या नामी संस्थानों में नौकरी का झांसा दिया जाता था।

भरोसा जमाने के बाद मेडिकल, रजिस्ट्रेशन, यूनिफॉर्म और ट्रेनिंग के नाम पर पैसे ऐंठे जाते थे। जैसे ही पैसा आ जाता, आरोपी सिम तोड़कर फेंक देते और फरार हो जाते।

पढ़िए पूरा घटनाक्रम…

3 अगस्त 2025 को साइबर थाना उरई को सूचना मिली कि कुछ युवक जालौन जिले के इकलासपुरा चुर्खी बाईपास के पास वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नकदी बरामद हुई।

इसके बाद जब NCRP पोर्टल पर मोबाइल और सिम की जांच की गई तो झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल, मणिपुर, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 50 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज पाई गईं।

ये हैं आरोपी…

  • धीरज सिंह – निवासी सैड़वा, थाना गजनेर, कानपुर देहात।
  • सुमित सिंह – निवासी परौख, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात।
  • उदय प्रताप सिंह – निवासी बघौरा नियामतपुर, थाना सिरसाकलार, जालौन।
  • अमरजीत सिंह – निवासी हैदलपुरा, थाना माधौगढ़, जालौन।
  • दीपक सिंह – निवासी मिहौनी, थाना माधौगढ़, जालौन।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना, जालौन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी सीमावर्ती जनपदों और राज्यों से जुटा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *