Uttar Pradesh New Rule: Only Gram Sabha Residents Can File Complaints Against Gram Pradhan | बाहरी व्यक्ति नहीं कर सकेगा ग्राम प्रधान की शिकायत: ग्राम सभा के निवासी ही कर सकेंगे अनियमितता की शिकायत, देना होगा हलफनामा – Uttar Pradesh News
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। इसके तहत अब केवल ग्रामसभा का निवासी ही ग्राम प्रधान की अनियमितताओं या गड़बड़ियों की शिकायत हलफनामे के साथ दर्ज करा सकेगा। बाहरी व्यक्तियों को ऐसी शिकायत पर कार्र
.
नए नियम के अनुसार, शिकायतकर्ता को यह साबित करना होगा कि वह संबंधित ग्रामसभा का निवासी है। इसके लिए आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र के साथ हलफनामा देना अनिवार्य होगा। यह कदम ग्राम प्रधानों के खिलाफ बाहरी हस्तक्षेप और दुर्भावनापूर्ण शिकायतों को रोकने के लिए लागू किया गया है। सरकार का मानना है कि इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की गुणवत्ता और जवाबदेही बढ़ेगी। इसके अलावा, अगर कोई शिकायत गलत या आधारहीन पाई जाती है, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।