Video of liquor party in government office | सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का VIDEO: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में शराब पीते दिखे कर्मचारी, चेहरे छिपाते आए नजर – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

संभल के बहजोई कस्बा स्थित जिला कलेक्ट्रेट की सिंचाई विभाग कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्रामीण अभियंत्रण प्रखंड विभाग कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्यालय के कर्मचारी शराब पीते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में कार्यालय का कनिष्क सहायक पवन कुमार समेत कई कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे हैं। उनके हाथों में शराब के गिलास हैं। अधिकांश कर्मचारी कैमरे से बचने के लिए अपने चेहरे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है।
सरकारी कार्यालय परिसर में शराब पीने की यह घटना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह स्थान सरकारी कार्य के लिए निर्धारित है। लेकिन कर्मचारियों ने इसे मौज-मस्ती का अड्डा बना लिया है। वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकारी कार्यालयों में ही ऐसा माहौल रहेगा तो आम जनता को क्या संदेश जाएगा।

अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक्सईन राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कार्यालय में बाबू पवन कुमार द्वारा शराब पीने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराने के बाद नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।