1.22 lakhs defrauded from chemical businessman by posing as bank officer | बैंक अधिकारी बन केमिकल कारोबारी से ठगे 1.22 लाख: ठग बोले–ऑनलाइन सुविधा लेने से पल भर में हो जाएंगे काम… फीलखाना में दर्ज कराई FIR – Kanpur News
हेलो सर, आपने बैंक की ऑनलाइन सुविधा नहीं ली है। इस सुविधा से बगैर बैंक जाए आप पल भर में अपने काम कर सकते है, बिना किसी चार्ज के, इसके लिए बस आपको कुछ फार्मेल्टी करनी पड़ेगी। इन लाइनों के जरिए साइबर ठगो ने केमिकल कारोबारी से 1. 22 लाख की ठगी कर ली।
.
ठगों ने वाट्सएप में बैंक स्लोगन की फोटो लगाकर वॉयस कॉल कर वृद्ध को अपने जाल में फंसाया। पीड़ित ने फीलखाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फीलखाना के महेश्वरी मोहाल निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम महेश्वरी का जाजमऊ में केमिकल का गोदाम के अलावा सप्लाई का काम है।
वाट्सएप डीपी पर लगाया बैंक का स्लोगन
बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 28 जुलाई को उनके पास एक अनजान नंबर से वाट्सएप में वॉयस कॉल आई, जिसमें बैंक की स्लाेगन की फोटो लगी थी। कॉलर ने खुद बैंक अधिकारी बताने के साथ ऑनलाइन बैंक सुविधा एक्टिव न हाेने की बात कही। शातिर के जाल में फंस कर राधेश्याम महेश्वरी ने खाता व एटीएम संबधित जानकारी दे दी।
6 बार में पार किए 1. 22 लाख
इसके बाद साइबर ठगो 6 बार में 1. 22 लाख रुपए उनके खाते से पार कर दिए। बैंक का मैसेज आने पर कारोबारी के होश उड़ गए। फीलखाना थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।