Bus collides with truck in Etawah, 10 passengers injured | इटावा में ट्रक से भिड़ी बस, 10 यात्री घायल: देवरिया से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा – Etawah News


उवैस चौधरी | इटावा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा में थाना चौबिया क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देवरिया से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस एक अज्ञात ट्रक से ओवरटेक के दौरान भिड़ गई। हादसा चैनल नंबर 122 के समीप गांव बनी हरदू के पास हुआ। बस में लगभग 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल यात्रियों में सुनील कुमार, रामवतार, सुबोध कुमार, मिंटू सिंह, सत्येंद्र कुमार, अशोक पाल, प्रियंका, दिनेश कुमार, प्रमोद सिंह और बलवीर कुमार शामिल हैं। ये सभी यात्री गोरखपुर, देवरिया और पुखराया क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो दिल्ली की ओर जा रहे थे। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। ओवर स्पीड में होने के कारण ओवरटेक करते समय बस ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सो रहे यात्रियों की नींद चीख-पुकार में बदल गई। मौके पर गुजर रहे राहगीरों ने यूपीडा सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी।

मौके पर यूपीडा कर्मी रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, विपिन कुमार और पोपन सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। थोड़ी ही देर में यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

टक्कर इतनी तेज थी की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी तेज थी की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बस का चालक पदम सिंह, निवासी मथुरा मौके से फरार हो गया। जबकि सहचालक बलवीर सिंह निवासी जमाही, थाना जैतपुर, जनपद मथुरा और कंडक्टर दिनेश सिंह घायल हो गए। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर चौपला कट पॉइंट पर खड़ा किया गया।

वहीं अन्य यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गनीमत रही कि इतनी बड़ी टक्कर के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *