CM Yogi will hold a public meeting in Aligarh today | सीएम योगी आज अलीगढ़ में करेंगे जनसभा: आईटीआई में उतरेगा हैलीकॉप्टर; पहले कलेक्ट्रेट में करेंगे बैठक फिर आमजनों से होंगे रूबरू – Aligarh News
सीएम योगी आज अलीगढ़ में करेंगे जनसभा
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में जनसभा करेंगे। अपने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान मंगलवार को वह अलीगढ़ आ रहे हैं और नुमाइश मैदान में आमजनों से रूबरू होकर विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
.
सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के विकास के लिए लगभग 1195 करोड़ रुपए की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, 70 प्लस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज चेक, पीएम एवं सीएम आवास वितरण, टैबलेट वितरण और अन्न प्रासन शामिल होगा।
पहले कलेक्ट्रेट में होगी अधिकारियों की बैठक
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि सीएम योगी हवाई मार्ग के जरिए अलीगढ़ पहुंचेंगे। राजकीय आईटीआई परिसर में उनके लिए हैलीपैड बनाया गया है, जहां पर सुबह 9:50 पर उनका हैलीकॉप्टर लैंड होगा। जिसके बाद सीएम सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
कलेक्ट्रेट में सुबह 10 बजे से अधिकारियों की बैठक शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों की बैठक के बाद सीएम दुबारा 11 बजे नुमाइश मैदान पहुंचेंगे और यहां पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी देखेंगे। इसके बाद वह आमजनों को संबोधित करेंगे।
अलीगढ़ से आगरा के लिए होंगे रवाना
सीएम योगी नुमाइश मैदान में आमजनों को संबोधित करेंगे, जो 12:15 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद वह आईटीआई परिसर में बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे और 12:20 पर हवाई मार्ग के जरिए आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी अलीगढ़ में लगभग 2:30 घंटे तक रहेंगे।