Effigy of SSC chairman burnt in Lucknow | लखनऊ में एसएससी चेयरमैन का फूंका गया पुतला: BAPSA छात्रों पुलिस के बीच में झड़प, छात्रों ने पेपर लीक का लगाया आरोप – Lucknow News
लखनऊ विश्वविद्यालय में BAPSA छात्र संगठन का जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा। आक्रोशित छात्रों ने SSC ( स्टाफ सिलेक्शन कमिशन) चेयरमैन का पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। ‘योगी सरकार होश में आओ’, छात्रों के खिलाफ तानाशाही नहीं चलेगी’ नारा लगाया
.
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस से जमकर धक्का मुक्की और झड़प हुई। प्रदर्शन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष मानव रावत ने कहा कि एसएससी बोर्ड लगातार अपनी मनमानी कर रहा है। SSC की मिस मैनेजमेंट की वजह से तमाम छात्र परेशान हैं। प्रतियोगी छात्रों को कभी तकनीकी समस्या तो कभी केंद्र की समस्या का सामना करना पड़ता है। केंद्रों को परिवर्तन करने से छात्रों को मानसिक और आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में परीक्षा को लेकर जो तैयारी करते हैं वो भी प्रभावित होती है।
प्रदर्शन कर रहे हैं मानव रावत ने कहा कि यह बेहद शर्मा कि बार-बार पेपर लीक हो जाता है। एसएससी मैनेजमेंट की लापरवाही है जिसका परिणाम छात्रों को भुगतना पड़ता है। एसएससी की लापरवाही की वजह से कई बार पेपर लीक हो चुके हैं। पेपर लीक और मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज उठाने पर दिल्ली में छात्रों पर लाठी बरसाई गई । यह बेहद शर्मनाक है कि छात्रों के साथ शिक्षक भी इसकी चपेट में आए।
मानव ने कहा कि हम लोग आज लखनऊ विश्वविद्यालय में जब एसएससी मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रशासन हमारे साथ बर्बरता कर रही है। हमें जबरदस्ती खींचकर गाड़ियों में भरकर हिरासत में लिया गया। हमारी मांग है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।