Housing development takes over RR College Farm | आरआर कॉलेज फार्म पर आवास विकास का कब्जा: हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने लिया जमीन पर नियंत्रण – Hardoi News


हरदोई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरआर कॉलेज फार्म की 4.781 हेक्टेयर जमीन का विवाद अब समाप्त हो गया है। हाईकोर्ट द्वारा आवास विकास परिषद के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद सोमवार को परिषद ने कार्रवाई की। आवास विकास के अधिशासी अभियंता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फार्म का कब्जा ले लिया।

विरोध की आशंका के कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग भी परिषद को मिला। आवास विकास अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह भूमि परिषद की है। कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन करते हुए इसे अपने नियंत्रण में लिया गया है।

जमीन को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने के लिए टीम ने जेसीबी से खाई खुदवाई। यह इसलिए किया गया ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण मौके पर कोई विरोध नहीं हुआ। सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही।

हाईकोर्ट ने 7 नवंबर 2023 को आवास विकास परिषद के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसी मामले में अलग से मुकदमा करने पर टीचर अभिभावक संघ पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

आरआर कॉलेज फार्म की भूमि को कब्जे में लेने के बाद अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर आवासीय कॉलोनी बनाई जाएगी। इसके लिए अलग से नक्शा तैयार किया जाएगा। फिलहाल न्यायालय के आदेशानुसार कब्जा लिया जा रहा है। पूरी कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता समेत आवास विकास के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *