Rajgir died due to electric shock in Maharajganj | महराजगंज में करंट लगने से राजगीर की मौत: कमरे का प्लास्टर करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने कब्जे में लिया शव – Darahata(Nichlaul) News


दिलीप कुमार शर्मा | दरहटा(निचलौल), महराजगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोते-बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar

रोते-बिलखते परिजन।

महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा चक गोबरही के अमतहा खास टोले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय राजगीर धर्मेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से अपने ही टोले में एक व्यक्ति के घर पर दीवार का प्लास्टर कर रहे थे।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है, जब वह कमरे में प्लास्टर का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दीवार के पास लगे खुले तार की चपेट में आकर उन्हें जोरदार करंट लग गया। प्लग में खुला तार लगा होने के कारण हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सिंदुरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

धर्मेंद्र अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई धरमवीर और एक बहन बिमला हैं। वह चार बच्चों के पिता थे – अर्चिता (10), अर्पित (8), अनामिका (6) और अंकुश (4)। धर्मेंद्र की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *