Shri Mathur Chaturvedi Sabha celebrated Teej festival in Agra | आगरा में श्री माथुर चतुर्वेदी सभा ने मनाया तीजोत्सव: आयोजन में महिलाओं ने हरे परिधानों में किया डांस – Agra News
आगरा के विजय क्लब में महिला प्रकोष्ठ, श्री माथुर चतुर्वेदी सभा द्वारा हरियाली तीज का आयोजन किया गया। इस वार्षिक श्रावणी तीजोत्सव में शहर की महिलाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक निधि चतुर्वेदी ने किया। जबकि अध्यक्ष शेफाली
.

विजय क्लब में महिला प्रकोष्ठ, श्री माथुर चतुर्वेदी सभा ने मनाई तीज

कार्यक्रम का संचालन संयोजक निधि चतुर्वेदी ने किया
महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर आयोजन में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश और सरस्वती वंदना से हुई, फिर शिव तांडव स्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद शुरू हुआ मनोरंजन और प्रतियोगिताओं का सिलसिला। श्लोक प्रतियोगिता, तीज क्विज़, फास्ट फॉरवर्ड सवाल-जवाब और भजन, मल्हार, बारहमासी गीतों ने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया
करियर परामर्श सत्र में आगरा कॉलेज की डॉ. शेफाली चतुर्वेदी और डॉ. क्षमा चतुर्वेदी ने छात्राओं और महिलाओं को करियर से जुड़ी जरूरी बातें बताईं। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें 5 से 8 साल के बच्चों ने भाग लिया।
जोड़ी नृत्य प्रतियोगिता सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें ननद-भाभी, सास-बहू, देवरानी-जेठानी जैसी जोड़ियों ने रंग जमाया। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता, आटा चौक प्रतियोगिता, तंबोला और कई छोटे-छोटे खेलों ने सभी को खूब एंटरटेन किया। सभी प्रतिभागियों के लिए उपहार तय थे, वहीं समय पर पहुंचने वालों को विशेष इनाम भी दिया गया।