Woman dies in road accident in Lakhimpur | लखीमपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत: अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर , पुलिस जांच में जुटी – Nighasan News
शिवा गुप्ता | निघासन (लखीमपुर-खीरी), लखीमपुर-खीरी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की फाइल फोटो।
लखीमपुर खीरी जिले के ढखेरवा स्टेट हाईवे पर गौरिया मोड़ बीर बाबा स्थान के पास एक दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पढुआ थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव निवासी चंपा देवी पत्नी शिव शंकर एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रही थीं।
गौरिया मोड़ पर ई-रिक्शा का इंतजार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चंपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार उन्हें पास के एक क्लीनिक पर छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां इलाज के दौरान चंपा देवी की मौत हो गई।
महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुटी है।