Allegations of corruption in PFMS system in Balrampur | बलरामपुर में पीएफएमएस प्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप: शिक्षक संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, स्वतंत्र जांच की मांग – Balrampur News
बलरामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बलरामपुर के आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने पीएफएमएस भुगतान प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में पारदर्शिता लाने के लिए वर्ष 2022 से पीएफएमएस प्रणाली लागू की थी। इसका उद्देश्य विद्यालयों में भेजे जाने वाले करोड़ों रुपये का समुचित और ईमानदारी से उपयोग सुनिश्चित करना था।
संगठन का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कई विद्यालयों में यह प्रणाली भ्रष्टाचार का माध्यम बन गई है। शासनादेश के अनुसार डाटा आपरेटर की जिम्मेदारी सहायक अध्यापक या शिक्षा मित्र की होती है। डाटा अप्रूवर का कार्य प्रधानाध्यापक या इंचार्ज को सौंपा गया है।
ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर बनाकर इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को दे दिए
लेकिन कई विद्यालयों में डाटा आपरेटर को बिना सूचित किए उनकी आईडी और पासवर्ड ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर बनाकर इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को दे दिए जाते हैं। इसके बाद उन्हीं की आईडी का उपयोग कर शासन की धनराशि का मनमाना उपयोग किया जाता है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि ओटीपी और अन्य जानकारियां भेजने के लिए डाटा आपरेटर के मोबाइल नंबर या ईमेल की जगह अन्य नंबरों का उपयोग किया जाता है। इससे डाटा आपरेटर को कोई सूचना नहीं मिलती।
प्राथमिक विद्यालय पटियाला ग्रण्ट, शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज की शिकायत पर जांच समिति बनाई गई थी। लेकिन आरोपों की निष्पक्ष जांच न करते हुए प्रधानाध्यापक को क्लीनचिट दे दी गई।
संगठन ने पिछले चार वर्षों से जारी इस अनियमितता की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।