An old man died after being hit by a train in Hardoi | हरदोई में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत: बालामऊ-कानपुर रेलखंड पर हुआ हादसा, आधार कार्ड से हुई पहचान – Hardoi News


फैजी खान | हरदोईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई में बालामऊ-कानपुर रेलखंड पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक हादसा हो गया। इसमें एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना कछौना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मिन्ने मियां के साथ हुई। मिन्ने मियां रोशन मियां के पुत्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वृद्ध रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह संभल नहीं पाए।

टक्कर लगते ही वृद्ध कुछ दूरी तक घसीटते हुए पटरी पर गिर पड़े। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान कागजात और कपड़ों में मिले आधार कार्ड से हुई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा।

इसे पुलिस और रेलवे कर्मचारियों की मदद से बहाल किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार अधिक होती है। पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित पार-पथ न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *