Balrampur’s chowkidars submitted a memorandum for honorarium increase | बलरामपुर के चौकीदारों ने मानदेय वृद्धि के लिए सौंपा ज्ञापन: 2500 रुपए मासिक से परिवार चलाना मुश्किल, 10,500 रुपए देने का वादा नहीं हुआ पूरा – Balrampur News
बलरामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों ने अपनी आर्थिक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन सदर विधायक पलटू राम तथा जिलाधिकारी के माध्यम से अपर एसडीएम मनोज कुमार सरोज को दिया गया।
चौकीदारों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें मात्र 2500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है। यह राशि बढ़ती महंगाई में बेहद अपर्याप्त है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 10,500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है। इस कारण वे अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, इलाज और परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
चौकीदारों ने चेतावनी दी
ग्राम प्रहरियों ने बताया कि उन्हें थाने में प्रतिदिन चार बार हाजिरी देनी पड़ती है। इस कारण वे कहीं और मजदूरी भी नहीं कर सचौकीदारों ने चेतावनी दीकते हैं। है कि यदि चुनाव से पहले सरकार ने मानदेय वृद्धि का वादा पूरा नहीं किया, तो प्रदेश के 70,000 ग्राम प्रहरी आगामी चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे।
चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष राजित राम वर्मा ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने डीएम से भी मुलाकात की है। उनका कहना है कि ग्राम प्रहरी ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनके मानदेय में वृद्धि न केवल उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि कार्य प्रदर्शन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी।
इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजित राम वर्मा के साथ शिव प्रताप, तीरथ राम, रामेश्वर, मंसाराम, विद्याधर तिवारी, महावीर प्रकाश, सत्यनारायण, कुंवर साहब, अनवारुल, चंद्रिका, संतोष कुमार सहित कई ग्राम प्रहरी मौजूद थे।