Bullet-ridden body of a youth found in a house in Meerut | मेरठ में घर में मिला युवक का गोली लगा शव: कुट्टी काटकर भाई घर में पहुंचा तो घटना का पता चला, राइफल कब्जे में ली – Meerut News
मेरठ के किठोर में एक घर के अंदर युवक का गोली लगा शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सीओ किठौर मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से बात की। बताया जाता है कि मृतक का भाई कुट्टी काटने के बाद जब घर के अंदर पहुंचा तो उसे अपने भाई का खून से लथपथ मिला जिस
.
किठौर थाना क्षेत्र के खादर स्थित नदल्लीपुर गांव का मामला है, जहां घर के भीतर युवक का गोली लगा शव मिलने के बाद कोहराम मच गया। मृतक का नाम अतुल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अतुल का भाई अनुज घर के आंगन में लगी कुट्टी मशीन से चारा काट रहा था।
वह जब घर के अंदर पहुंचा तो उसने अतुल को लहूलुहान देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए। जिस वक्त यह घटना घटी उसे वक्त अतुल की पत्नी और मां जाहरवीर बाबा के मेले में घूमने के लिए गए हुए थे।
पुलिस को मौके से 315 बोर की लाइसेंसी रायफल भी मिली है जो मृतक अतुल के बड़े भाई अनुज के नाम है। परिवार में तीसरा भाई अनुराग है जो मां और भाभी को लेकर परीक्षितगढ़ मेले में गया हुआ था। सीओ किठौर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया गया है। कुछ लोग मामले में संदिग्धता भी दर्शा रहे हैं। जिस तरह की तहरीर मिलेगी, उसी के अनुसार पुलिस जांच करेगी।