Negligence of water corporation in Balrampur | बलरामपुर में जल निगम की लापरवाही: पीपल तिराहा पर टूटी सड़क बनी दलदल, स्कूली बच्चे और राहगीर हो रहे हैं चोटिल – Balrampur News


पवन तिवारी | बलरामपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर में जल निगम और ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा नगरवासियों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। “हर घर जल योजना” के तहत नगर के पीपल तिराहा के पास पाइपलाइन बिछाने के लिए पक्की सड़कों को खोदा गया था। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद भी अब तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है।

इससे यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और गड्ढों का अंबार लग गया है। यह मार्ग सिविल लाइन, बड़ा परेड, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित कई प्रमुख स्थानों को जोड़ता है।

शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया

स्कूली बच्चे, कर्मचारी और आम राहगीर रोज इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। कीचड़ भरी और फिसलन वाली सड़क से गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। कई बुजुर्ग और महिलाएं चोटिल हो चुकी हैं। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि जल निगम ने मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक की सड़कें तोड़ी थीं। लेकिन मरम्मत कार्य अब तक नहीं हुआ है। शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।

निवासी हेमु के अनुसार सड़क की बदहाली से स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को परेशानियां हो रही हैं। फिसलन के कारण कई बच्चे गिर भी चुके हैं। स्थानीय व्यापारी सुधीर ने बताया कि इस मार्ग से सरकारी बस, स्कूली वैन, ई-रिक्शा व अन्य वाहन रोजाना गुजरते हैं। खराब सड़क और जलभराव से रिक्शा और बाइक कीचड़ में धंस जाते हैं। कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है।

नगरवासियों ने प्रशासन से सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। इससे लोगों को राहत मिलेगी और संभावित हादसों से बचाव होगा। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *