Rain started in Azamgarh at midnight | आजमगढ़ में आधी रात को शुरू हुई बारिश: देर रात तक चलती रही रुक-रुक कर बारिश आसमान में छाई काली घटाएं – Azamgarh News
आजमगढ़ में आधी रात को शुरू हुई बारिश।
आजमगढ़ जिले में मंगलवार की रात से ही हो रही बारिश से आम जनता को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती नजर आ रही है। हालांकि 2 घंटे की बारिश के दौरान जिले के कोलघाट हनुमान मंदिर वाले इलाकों में पानी भर गया। यही कारण है कई घरों में भी पानी भर जाने से लोगों क
.
घरों और सड़कों पर पानी भर जाने से नाराज लोगों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन पर निशाना भी साधा। इस दौरान जल भराव वाले स्थान पर पेड़ लगाकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन भी किया। देर रात से ही आसमान में काले बादल छा गए थे। जिले में लगातार भीषण गर्मी और उमस के कारण आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। और बिजली कटौती से भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस बारिश से धान की रोपाई करने वाले किसानों को भी राहत मिलती दिख रही है। रविवार सुबह जिस तरह से जिले में बारिश होती रही उससे निश्चित रूप से आम जनता को राहत मिलती दिख रही है। हालांकि इस बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धान की रोपाई कर रहे किसानों को भी इस बारिश से काफी राहत मिलेगी। देर रात शुरू हुई इस बारिश से अपने घर जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग बोला जनता को मिलेगी राहत
वही इस बारे में मौसम विभाग के वैज्ञानिक मुलायम यादव का कहना है कि जिस तरह से जिले में बारिश हो रही है। ऐसे में जिले की जनता को राहत मिलेगी। और आने वाले दिनों में भी लगातार मानसून सक्रिय रहेगा। विगत दो दिनों से जिले में भीषण गर्मी और उमस से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था।
ऐसे में सुबह से जिस तरह से आसमान में बादल छाए रहे और बारिश शुरू हो गई। इससे आम जनजीवन को गर्मी से निजात मिलती दिख रही है।