Two arrested for assaulting a policeman in kotwali Azamgarh | आजमगढ़ में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार: एक दिन पूर्व दर्ज हुआ था मुकदमा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो – Azamgarh News
आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस PRV टीम के साथ गाली गलौज और अभद्रता किए जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर
.
यह था पूरा मामला
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस PRV टीम के साथ एक दिन पूर्व गाली गलौज और अभद्रता किए जाने के मामले में तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही वर्दी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप था।
आरोपियों द्वारा की गई इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था। वही मामले के संज्ञान में आने के बाद PRV कुर्मी सच्चिदानंद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पुलिसकर्मी सच्चिदानंद ने बताया कि मेरी नियुक्ति कंधरापुर थाने पर है। मेरे साथ चालक राजेश राय पेट्रोल लेने हर्रा की चुंगी पर आए थे। पेट्रोल भरा कर वापस जाते समय जब चौक पर फल लेने पहुंचे तो फल की दुकान से फल ले रहे एक व्यक्ति से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। और फल ले रहे एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे।
इसके बाद पीड़ित ने हम पुलिस कर्मियों से मदद की गुहार लगाई। जब हम दोनों पुलिसकर्मी बी बचाव करने के लिए पहुंचे तो तीनों लड़के और दो अन्य लड़के एकत्रित होकर हम लोगों से गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी किया और वर्दी की कॉलर पकड़कर खींच लिए। जिस कारण शर्ट की बटन भी टूट गई। काफी समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया पर वह लोग नहीं माने। कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
इसके साथ ही सरकारी बाइक को क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया गया। हालांकि आसपास के लोगों के पहुंच जाने से आरोपी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने जब जानकारी करने का प्रयास किया तो आरोपियों की पहचान अंकित सोनकर पुत्र टिल्लू सोनकर, मोनू सोनकर और सोनू सोनकर के साथ ही दो अन्य के रूप में हुई थी।