3 trucks without royalty and 4 overloaded trucks seized | बिना रॉयल्टी के 3 ट्रक और 4 ओवरलोड ट्रक सीज: फर्रुखाबाद में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग – Farrukhabad News
[ad_1]
फर्रुखाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में बुधवार को एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और थाना मऊदरवाजा की टीम ने बघार पर खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान तीन ट्रक ऐसे पाए गए जिनकी खनन विभाग की रॉयल्टी जमा नहीं थी। इनमें से दो ट्रक ओवरलोड भी थे। इन तीनों ट्रकों को मेडिकल कालेज पुलिस चौकी बघार पर सीज कर दिया गया। खनन विभाग द्वारा 96,600 रुपए और परिवहन विभाग द्वारा 97,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त, दो अन्य ओवरलोड ट्रकों को भी बघार से पकड़कर सीज किया गया। इन पर 69,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार आज की कार्यवाही में खनन विभाग द्वारा 96,600 रुपए तथा परिवहन विभाग द्वारा कुल 1,66,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों के अनुसार, अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link

