A woman died during blood transfusion in a private hospital | निजी अस्पताल में ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला की मौत: सोनभद्र में परिजनों का आरोप- डॉक्टर मौजूद नहीं थे, स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया – Sonbhadra News

[ad_1]

मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र जिले में एक निजी अस्पताल की कथित लापरवाही से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। करमा थाना क्षेत्र के जोगनी निवासी मुमताज अपनी पत्नी नसीरा बेगम को बच्चेदानी में गांठ के ऑपरेशन के लिए मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज-चंडी होटल के पास स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि नसीरा के शरीर में खून की कमी है। इसलिए उन्होंने पहले ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों ने ब्लड बैंक से खून का इंतजाम किया।

मृतका के पति मुमताज के अनुसार, ब्लड चढ़ाने के दौरान कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। परिजनों के बार-बार कहने पर भी स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया। स्टाफ ने कहा, “मर जाएगी तो मर जाए, लेकिन डॉक्टर रात में नहीं आएंगे।”

भोर में नसीरा की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने शव को अपनी एम्बुलेंस में रखकर परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेज दिया। आक्रोशित परिजनों ने लोढ़ी चौकी के पास हंगामा किया।

पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि इस मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *