Electricity wires will be higher than trees in Jhansi | झांसी में पेड़ों से ऊंचे होंगे बिजली के खंबे: ब्रेक डाउन से बचने के लिए 13 से बढ़ाकर 19 मीटर किए जाएंगे 33 केवी के टावर – Jhansi News

[ad_1]

झांसी में बिजली कटौती से लोग सड़कों पर आए तो विभाग ने कहा कि तारों पर पेड़ गिर गए। लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि, बिजली के खंबे पेड़ों से ऊंचे होने जा रहे हैं। बिजली विभाग 33 केवी के खंबों की ऊंचाई 19 मीटर करने जा रहा है।

.

बिजली विभाग की 33 केवी की लाईन जो अब तक महज 13 मीटर ऊंचे खंबों पर टंगी होने के कारण कभी भी पेड गिरने या अन्य किसी फॉल्ट के कारण टूट जाती थी। ऐसे में शहर के अंदर बिजली संकट भी खड़ा हो जाता रहा है। इसी से पार पाने के लिए बिजली विभाग तारों को 19 मीटर यानी लगभग 60 फीट ऊंचाई वाले नए खंबों पर लगाने की तैयारी कर रहा है ताकि, 33 केवी की लाइन में निर्बाध करंट दौड़ सके। इन खंबों को विभाग ने एम 6 टॉवर का नाम दिया है। विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए कुल 19 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ये काम पूरा होने के बाद बिजली के तारों तक पेड़ों की टहनियों की पहुंच नहीं रह जाएगी।

इस क्षेत्र से हो रही शुरूआत

मुख्य अभियंता केपी खान और अधीक्षण अभियंता शहर चंद्रजीत प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह दुनारा से होते हुए मेडिकल क्षेत्र के सभी फीड़रों के लिए काम करेगी। दूसरी लाईन को आवास विकास वाले क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। उनका कहना है कि अक्सर छोटा सा फॉल्ट आने के कारण ब्रेकडाउन हो जाता था, जिसके कारण घंटों तक बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। 19 मीटर की ऊचांई होने के कारण इस लाइन पर कम लॉस होगा, साथ ही ब्रेकडाउन की समस्या से बहुत हद तक निजात मिल जाएगी।

ये है एम 6 टावर

विभाग जो एम 6 टावर लगा रहा है ये सामान्य पलों से 6 मीटर अधिक ऊंचे होंगे। इसके अलावा इन खंबों पर सिर्फ 33 केवी की लाईन ही होगी। जबकि, अन्य लाईनों को उन्ही खंबों पर स्थाई रखा जाएगा जहां अभी वे हैं। इन टावरों से ये फायदा होगा कि लगभग 60 फीट की ऊंचाई वाले इस खंबे पर इस तरह से तार कसे जाएंगे कि जो तेज हवा का समाना भी कर सकें। विभाग इसे अभी से गर्मी की तैयारी बता रहा है। प्रयोग के तौर पर शुरु हुए इस काम में अगर सफलता मिलती है तो आगे भी इसे अन्य क्षेत्रों में फैलाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *