Only 87 medals will be given in the convocation ceremony! | सिर्फ 87 मेडल दिए जाएंगे दीक्षांत समारोह में!: आगरा यूनिवर्सिटी में हर साल कम हो रही मेडल की संख्या – Agra News
[ad_1]
![]()
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 91वां दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को प्रस्तावित है। खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में समारोह का आयोजन किया जाएगा। लेकिन पिछले कई सालों से मेडल की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले साल जहां 109 मेडल दिए गए थे
.
तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेडल और टॉपर्स की लिस्ट तैयार की गई है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्तियां मांगी गई हैं। इस साल केवल 87 मेडल की ही लिस्ट जारी की गई है। जबकि पिछले मेडल की संख्या 109 थी। उससे पहले 152 मेडल दिए जाते थे।
मेडल कम होने की यह है वजह 2020 में एमफिल कोर्स बंद हो चुका है। 2021 से मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता भी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से हो गई है। नई शिक्षा नीति में कई कोर्सेज में बदलाव किए गए हैं, जिससे एमए सहित कई कोर्सेज के प्रश्नपत्र ही समाप्त हो गए हैं। इस वजह से मेडल की संख्या भी कम हो गई है।
नहीं भर पाई हैं सीटें भी इस साल विश्वविद्यालय में सीटें भी कम भर पाई हैं। लगभग ढाई लाख सीटों में से 60 हजार सीटें खाली रह गई हैं। जबकि विश्वविद्यालय ने तीन बार डेट बढ़ाई थी। इसके बाद भी छात्रों ने रूचि नहीं दिखाई। विश्वविद्यालय शासन की तरफ से डेट बढ़ाने के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रहा था।
[ad_2]
Source link

