Rare twins born in Meerut Medical College died | मेरठ मेडिकल में जन्मे दुर्लभ जुड़वा बच्चों की मौत: ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर ने बताया पेट ,धड़ समेत कई हिस्से जुडे़ थे मुश्किल था बचना – Meerut News

[ad_1]

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल अस्पताल में जन्मे दो दुर्लभ जुड़वा बच्चों की मौत हो गई । डॉ ने बताया कि लगभग 24 घंटे जिंदा रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। हांलांकि उन बच्चों की मां स्वस्थ है और मेडिकल में उसका इलाज चल रहा है।

.

मेडिकल में जन्मे जुड़वा बच्चे

मेडिकल में जन्मे जुड़वा बच्चे

ऑपरेशन करने वाली डॉ रचना चौधरी ने बताया कि 30 जुलाई को वह महिला बागपत जिला अस्पताल से रेफर होकर आई थी। उसको जुड़वा बच्चों की जानकारी तो थी लेकिन बच्चे ऐसे दुर्लभ हैं इस बात का उसको नहीं पता था।

अल्ट्रासाउंड में आए संयुक्त जुड़वा बच्चे

जब हमने महिला का अलट्रासाउंड कराया तो संयुक्त जुड़वा बच्चों की जानकारी हमे हुई। ऐसे बच्चे लाखों में कही जाकर एक होते हैं। इसमे अलग अलग प्रकार के जुड़वा बच्चे हो सकते हैं। लेकिन यह बच्चे अलग इसलिए थे कि इनका कई अंग आपस में जुड़े थे।

कब होते हैं संयुक्त जुड़वा बच्चे

ऐसा एक ऐसे समय होता है जब बच्चा बनता है तो उसके 15 दिन बाद वह दो में बट जाए तो ऐसे में उसके काफी शारिरिक अंग संयुक्त ही रह जाते हैं। इसमे अधिकतर बच्चों की छाती का हिस्सा आपस में जुड़ा होता है या पेट जुड़ा होता है। हम यह कह सकते हैं कि कोई एक हिस्सा जुडा होता है।

समय से पहले भी हो जाते हैं ऐसे बच्चे

आमतौर पर देखा गया है कि इस प्रकार के जो बच्चे होते हैं वह या तो पेट में ही खत्म हो जाते हैं या समय से पहले हो जाते हैं। बहुत कम ही ऐसे बच्चे होते है जो नौ महीने निकाल पाते हैं। ऐसा जभी संभव है जब उनके मुख्य अंग ज्वाइंट न हो।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *