Vandalism in Shiv temple in Hardoi | हरदोई में शिव मंदिर में तोड़फोड़: सावन माह के दौरान शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित, पुलिस ने नशेड़ी पर जताया शक – Hardoi News
[ad_1]
हरदोई1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई के कछौना क्षेत्र में दलेलनगर स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। सावन के पवित्र माह के दौरान हुई इस घटना में शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित कर दी गई।
बुधवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो टूटी हुई मूर्तियों को देखकर स्तब्ध रह गए। श्रद्धालु सोमपाल द्विवेदी ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की मूर्तियों के साथ इस तरह की घटना से हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है।
उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोमपाल ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने आंदोलन की भी बात कही।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना अध्यक्ष प्रेमसागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किसी नशेड़ी व्यक्ति ने यह कृत्य किया है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोषी की तलाश तेजी से की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। सावन माह में भगवान शिव से जुड़ी आस्था के बीच हुई इस घटना ने स्थानीय हिंदू समुदाय में गहरा रोष पैदा कर दिया है। लोग इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ मान रहे हैं।
[ad_2]
Source link

