A child died due to drowning in water in Ballia | बलिया में पानी में डूबने से बालक की मौत: शौच के लिए गया था घर से बाहर, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित – Rasra News
राघवेंद्र कुमार गौतम | रसड़ा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना के बाद जुटे ग्रामीण।
बलिया के रसड़ा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में 8 वर्षीय बालक सत्यम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
सत्यम अपने घर से शौच करने के लिए बाहर गया था। इसी दौरान वह किसी तरह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला।
परिजन तुरंत बच्चे को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बालक सत्यम सुनील कुमार का पुत्र था। बच्चे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सभी परिजन रोते-बिलखते मिले।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।