Azad Nagar road becomes a swamp in Siddharth Nagar | सिद्धार्थनगर में आजाद नगर की सड़क बनी दलदल: छात्र गिर रहे, बुजुर्ग फंस रहे, नागरिक बोले- दिखावे के लिए हुआ काम – Siddharthnagar News
[ad_1]
रोहित सिंह | सिद्धार्थनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी नगरपालिका की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। आज़ाद नगर मोहल्ले के पावर हाउस के पास की सड़क को कर्मचारियों ने बिना किसी योजना के मिट्टी से पाट दिया। नतीजा ये हुआ कि सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले से ठीक थी, फिर भी बिना सूचना मिट्टी डाल दी गई।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सड़क को पलटने से पहले न तो कोई सूचना दी गई और न ही वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोगों ने कहा कि यह काम नगरपालिका की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
नागरिकों में यह भी चर्चा है कि कहीं यह महज दिखावे का काम तो नहीं, ताकि मिट्टी डालने की फोटो खींची जाए और कागजों पर फर्जी भुगतान निकाला जा सके। सवाल उठ रहा है कि जब सड़क पहले से चलने लायक थी तो उसमें छेड़छाड़ क्यों की गई?
सबहेड 4: छात्र चोटिल, बुजुर्ग परेशान; डीएम से लगाई गुहार
कीचड़ के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले के लोग अब जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि इस अव्यवस्था को सुधारा जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link

