PWD started measurement in Shivpur | PWD ने शिवपुर में शुरू किया नाप-जोख: नार्मल स्कूल से पांचों पंडवा तक रोड होगी चौड़ी – Varanasi News

[ad_1]

नाली से सड़क की चौड़ाई नापती लोक निर्माण की टीम

काशी के पुराने बाजारों में से एक शिवपुर मार्केट के कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। लोक निर्माण विभाग ने शिवपुर मार्ग चौड़ीकरण के लिए नाप जोख शुरू कर दी है। शिवपुर मार्केट की सड़क चौड़ी करने के लिए इलाके के लोगों ने कई बार कोशिश की लेकिन बात नहीं बन

.

वाराणसी को जौनपुर, लखनऊ से शिवपुर मार्केट जोड़ता है। शिवपुर रेलवे स्टेशन से गिलट बाजार के बीच शिवपुर मार्केट लगभग ढाई किलोमीटर लंबा है। शिवपुर मार्केट से ही फुलवरिया फोरलेन का रास्ता जाता है। वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क चौड़ी करने की डिमांड लगातार आ रही थी।

कहीं 60 तो कहीं 25 फीट सड़क

ढाई किलोमीटर लंबे शिवपुर बाजार में गिलट बाजार से नार्मल स्कूल तक लगभग 60 फीट रोड चौड़ी है। इसके बाद लगभग 800 मीटर तक सड़क की चौड़ाई 25 से 30 फीट तक ही है जिसके कारण आए दिन मार्केट में जाम लगा रहता है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अभी सर्वे किया जा रहा है कि मार्केट में कहां कहां सड़क कितनी चौड़ी है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। पूरे मार्केट की सड़क लगभग 60 फीट चौड़ी होनी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *