Bike rider died in a road accident in Lakhimpur | लखीमपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: सिर में गंभीर चोट से गई जान, बिना हेलमेट के था युवक; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर – Pasgawan(Lakhimpur Kheri) News
कृष्ण कुमार भार्गव | पसगवां, लखीमपुर-खीरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना- उचौलिया, लखीमपुर।
शाहजहांपुर के थाना उचौलिया क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मोहद्दियापुर तिराहे पर जंग बहादुरगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी।
हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान परविंदर पुत्र सोनपाल निवासी चंदरी सिधौली शाहजहांपुर के रूप में हुई है। परविंदर हीरो होंडा सीडी डॉन बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार था। दुर्घटना के समय वह बिना हेलमेट के था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
स्थानीय पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल परविंदर को तुरंत सीएचसी पसगवां पहुंचाया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी वहां मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर हेलमेट पहनने के महत्व को रेखांकित किया है।