Murder of a transgender and her adopted brother in Kanpur | कानपुर में किन्नर व उसके मुंह बोले भाई का मर्डर: दीवान में मिली चार दिन पुरानी किन्नर की बॉडी, कमरे में मिली शराब की बोतले – Kanpur News
घटनास्थल पर जांच करते डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी
हनुमंत विहार के खाड़ेपुर में एक किन्नर व उसके 12 वर्षीय मुंह बोले भाई की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने किन्नर का शव दीवान बेड के अंदर भर दिया। करीब चार दिन से मोबाइल बंद बताने पर किन्नर की मां शनिवार को मकान में पहुंची तो गेट अंदर से बंद मिला। परिजनों ने
.

इसी घर में मिला किन्नर व उसके भाई का शव
इसपर मकान मालिक को सूचना दी गई। मकान मालिक ने दरवाजा खोला तो पूरा घर दुर्गंध से भरा हुआ था। अंदर पहुंचे तो 12 वर्षीय बच्चे का शव फर्श पर जबकि किन्नर का शव दीवान के अंदर मिला। किन्नर एक माह पहले ही रिटायर्ड फौजी के मकान में रहने आई थी। कुछ ही देर में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी साउथ योगेश कुमार, एसीपी नौबस्ता चित्रांशू गौतम मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया।
मैनपुरी के किस्नी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी गुड्डी ने बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी काजल किन्नर है। 12 वर्षीय देव को उसने गोद ले रखा था। उसे वह भाई मानती थी। कई वर्षों से कानपुर में रहती है। शिवानी किन्नर गुरु है। जरौली निवासी अभिमन्यु के मकान में एक माह पहले शिवानी के कहने पर रहने आई थी। चार दिन से मोबाइल बंद होने पर हनुमंत विहार पहुंची तो घटना की जानकारी हुई।
घर में मिली शराब की बोतल
पुलिस ने साक्ष्य संकलन शुरु किया तो अंदर शराब की बोतल पड़ी मिली। पड़ोसियों ने बताया कि काजल के घर गोलू और आकाश नाम के दो युवकों का आना जाना था।
कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई हत्या
पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों युवकों में एक का पहले काजल से प्रेम प्रसंग चलता था। जिसके बाद दूसरे युवक की एंट्री हुई। जब यह जानकारी पहले युवक को हुई तो उसने काजल संग मारपीट शुरु कर दी थी। कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।