A young man died due to electric shock in Bhojpur of Kaushambi | कौशांबी के भोजपुर में करंट लगने से युवक की मौत: परिजन रातभर करते रहे तलाश, सुबह खेत के पास मिला शव – Nawada(Kaushambi) News
धीरज पाठक | नवादा(कौशाम्बी), कौशांबी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भीड़ जमा।
कौशांबी के नेवादा ब्लॉक स्थित पिपरी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार रात 25 वर्षीय पोट्टर की करंट लगने से मौत हो गई।
पोट्टर शनिवार शाम को अपने घर से निकला था। परिवार को उम्मीद थी कि वह रात तक लौट आएगा। जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिजन और ग्रामीण टॉर्च लेकर उसकी तलाश में निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो सभी निराश होकर घर लौट गए।
रविवार सुबह कुछ ग्रामीण जब खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल के पास एक युवक को औंधे मुंह पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह पोट्टर था। उसका शरीर ठंडा हो चुका था और पास में बिजली का स्टे वायर झूल रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्टे वायर में करंट आना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कई बार इस खतरनाक तार को ठीक करवाने की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक छा गया। पोट्टर के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।