Annual fair of Gogaji Maharaj | गोगा जी महाराज का वार्षिक मेला: फर्रुखाबाद में 90 निशानों के साथ निकली भव्य यात्रा, 200 साल पुरानी परंपरा – Farrukhabad News


फर्रुखाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में गोगा जी महाराज के वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई जिसमें करीब 90 निशान शामिल हुए। यह मेला बाल्मिक समाज द्वारा कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।

निशान यात्रा का शुभारंभ फतेहगढ़ कोतवाली के पास स्थित जामा मस्जिद से हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा का समापन सीएमओ कार्यालय के पास स्थित जाहरवीर गोगा के मंदिर पर हुआ।

3 तस्वीरें देखें…

निशान लेकर पहुंचे धीरज कुमार वाल्मीकि ने इस परंपरा के इतिहास के बारे में बताया। उनके अनुसार, लगभग 200 वर्ष पहले अंग्रेजों ने गोगा जी महाराज को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आपके भगवान सच्चे हैं तो निशान पांच कदम चलकर दिखाएं, तब मैं मान जाऊंगा। इसके बाद गोगा जी महाराज का निशान पांच कदम चला था। तब से यह निशान यात्रा आयोजित की जा रही है।

यात्रा में कई फीट ऊंचे निशान शामिल थे। बाल्मिक समाज ने इस तरह गोगा महाराज का वार्षिक उत्सव मनाया। निशान यात्रा के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। यह आयोजन फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *